Monday, 1 August 2011

Radhe Tere Charno Ki...........................

राधे तेरे चरणों की, श्यामा तेरे चरणों की गर धुल जो मिल जाए
सच कहता हूँ मेरी, तकदीर ही बदल जाए

यह मन बड़ा चंचल है, कैसे तेरा भजन करूँ
जितना इसे समझाउं, उतना ही मचल जाए
राधे तेरे चरणों की...

सुनते है तेरी रहमत, दिन रात बरसती है
एक बूँद जो मिल जाए, दिल की कलि खिल जाय
राधे तेरे चरणों की...

नजरों से गिरना ना, चाहे जो भी  सजा देना
नज़रों से जो गिर जाए, मुश्किल है संभल पाना
राधे तेरे चरणों की....

राधे इस जीवन में बस एक तमन्ना है
तुम सामने हो मेरे, मेरा दम ही निकल जाए...

 राधे तेरे चरणों की..

1 comment:

  1. Emperor Casino | Play at the Best Online Casino
    Play at the Best Online Casino in Indonesia. 100% 제왕 카지노 롤링 Welcome Bonus up to $300 + 200 free spins. Play slots and table games at Admiral Casino!

    ReplyDelete