Wednesday, 28 September 2011

Mat ja mat ja Mathura.......(gopi bhaav when Lord is leaving Vrindavan...)

ओ रे कन्हैय्या पडू तोरे पैय्या
मत जा मत जा मत जा मथुरा
कुंजन की गलियों मै दौड़ लगाये
चोरी चोरी माखन को अब कौन खाए
घेर घेर लायेगा कौन तेरी गैय्या
ओ रे ...

विरह का दुःख गोपी कैसे सहेंगी
तेरी राधारानी अब कैसे जियेगी
रो रो के मर जाएगी तेरी मैय्या
ओ रे ...

गोपी विराहने का अब कौन सहारा
जपति रहेंगी हम नाम तुम्हारा
रोम रोम बस जाओ दाउजी के भैय्या
ओ रे कन्हैय्या पडू तोरे पैय्या
मत जा मत जा मत जा मथुरा .....

Friday, 16 September 2011

रात सखी सपने में आये नंदलाल, और थाम के कलाई मेरी कर दियो कमाल.......राधे राधे

रात सखी सपने में आये नंदलाल

हाँ रात सखी सपने में आये नंदलाल

और थाम के कलाई मेरी कर दियो कमाल

हां थाम के कलाई मेरी कर दियो कमाल


लाज की है बात हाथ गात सो लगात

खेंच फ़रिया मोरी बारी सी उमरिया थरा थरा गयी

तान के बजाई बैन नैन सो मिलाये नैन

मुख सो कछु कहूँ कछु निक से हरबरा गयी

मै तो बहुत बरजी पर मान्यो ना गोपाल

हाँ थाम के कलाई मेरी कर दियो कमाल


पंथ को निवास आस पास थास नन्द सांस

नींद में रही मै रात बात श्याम मान जा

चीर भयो चीर मन अधीर नहीं भरे धीर

बात है गंभीर मत सता ए श्याम मान जा

श्याम तेरी प्रीत बनी जान को जंजाल

हाँ थाम के कलाई मेरी कर दियो कमाल



रंग भदरंग नहीं सखी को संग

कियो खूब मोहे तंग आज मै तो घबरा गयी

भोर मचो शोर मिले बोल रहे मोर जोर जोर

सब ओर देख मै तो लाज शरमा गयी

लाली मेरे लाल की जित देखूं तित लाल

और लालहिं देखन मै चली मै भी हो गयी लाल

भेद सब बताने लगी अंखिया लाल लाल

हाँ थाम के कलाई मेरी कर दियो कमाल


रात सखी सपने में आये नंदलाल

और थाम के कलाई मेरी कर दियो कमाल....

राधे राधे श्याम श्याम


ख्वाबो में आते हो सांवरे, रूबरू कब आओगे कहो

पीर इस जिगर की प्यारे, आकर कब मिटाओगे कहो

देर तो अब खूब हो गयी, वादा कब निभाओगे कहो

तेरे प्रेम के इस प्यासे पर. प्रेम कब बरसाओगे कहो

(शायरी - कृपाकांक्षी)

तेरे इन्तेजार में पलके बिछी है रे...

आ कि तेरे दरस कि आस बंधी है रे...

मेरे श्याम....मेरे प्यारे....तुझसे
राधे राधे श्याम श्याम

Friday, 5 August 2011

Yudhishthira's Wisdom

Yudhistira was considered to be the one the most sensible human beings present on the Earth. Respecting his sense and truthfulness, his chariot used to ride two inches higher than the ground level.
        Once in his kingdom, a debate took place over "what is the biggest surprise in the world?" Numerous intelligent people took part in the debate. They began to present strong logical statements but no single answer was approved with the consent of everybody present there . Finally they approached Yudishtira because they knew it is very hard to find the more logical person than him.
 Some suggested, building strong body and exercising power is the biggest surprise - Yudhishtira replied, possessing power is just an investment fruit, more you give more you get like that and its no surprise.
 Some other suggested,  being beautiful and possessing some beautiful art like singing is the biggest surprise. Yudhistira replied, all arts and beauty is obtained by fate, they are inborn depending on previous deeds and that's no surprise.

Some  suggested, Earning the money is the biggest surprise- Yudhishtira replied, Even the prostitute earns," whats the surprise in it?"
Rest suggested, Everything is surprise- the plant grows, water flows, we get older n all that- Yudhistira replied, these are the laws of nature, which are strong by defination, so cant be a surprise. Surprise has to be the contrast.
Then all were tired of making guesses, so they finally asked Yudhishtira about his own opinion about the surprise.
 Yudhistira, the very sane man, replied "God's ways are wonderful. God is in the form of Krishna in front of our eyes. His names are extremely wonderful. He has manifested himself into his names, So he and his names are indifferent. Chanting his name properly, even once can get us rid of so many sins that we cant even think of. Yet people manage to find the place in Hell after dying,  is the biggest surprise in this world when chanting his name once can reduce so much burden of deeds on us. I cannot comprehend this. This is just like dying out of hunger when we have served food in front of us. So I call this as the biggest surprise".
All people got convinced why Yudhishtira was respected so much.

Monday, 1 August 2011

Itna to karana swami, Jab praan tan se nikale.....

इतना तो करना स्वामी, जब प्राण तन से निकले
गोविन्द नाम लेकर, फिर प्राण तन से निकले

श्री गंगाजी का तट हो, या यमुना का बंसी वट हो,
मेरा सावरा निकट हो, जब प्राण तन से निकले

पीताम्बरी कसी हो, चेहरे पे कुछ हँसी  हो
छवि मन में यह बसी हो, जब प्राण तन से निकले

इस दास की हे अर्जी, खुदगर्ज की हे गर्जी
और आगे तुम्हारी मर्जी, जब प्राण तन से निकले

उस वक्त जल्दी आना, प्रभु देर ना लगाना
श्री राधेजी को साथ लाना, जब प्राण तन से निकले

श्री वृंदावन का स्थल हो, मुख में तुलसी दल हो
कृष्ण चरण का जल हो, जब प्राण तन से निकले

सुधि होवे माहे तन की, तैयारी हो गमन की
लकड़ी हो ब्रज के वन की, जब प्राण तन से निकले

ये नींद सी अरज है, मानो तो क्या हरज है
कुछ आप का फ़रज है, जब प्राण तन से निकले

Radhe Tere Charno Ki...........................

राधे तेरे चरणों की, श्यामा तेरे चरणों की गर धुल जो मिल जाए
सच कहता हूँ मेरी, तकदीर ही बदल जाए

यह मन बड़ा चंचल है, कैसे तेरा भजन करूँ
जितना इसे समझाउं, उतना ही मचल जाए
राधे तेरे चरणों की...

सुनते है तेरी रहमत, दिन रात बरसती है
एक बूँद जो मिल जाए, दिल की कलि खिल जाय
राधे तेरे चरणों की...

नजरों से गिरना ना, चाहे जो भी  सजा देना
नज़रों से जो गिर जाए, मुश्किल है संभल पाना
राधे तेरे चरणों की....

राधे इस जीवन में बस एक तमन्ना है
तुम सामने हो मेरे, मेरा दम ही निकल जाए...

 राधे तेरे चरणों की..